यह कि कलवानिया ग्राम बड़वासी तहसील नवलगढ जिला झुन्झुनू के सरहद मे अलमहशुर मन्दिर गोपालजी मय जय महापुरूष बाबा का स्थित है तथा ग्राम बड़वासी की सरहद में खाता नम्बर नया 335, पुराना 299 रकबा 87.2600 है0 मन्दिर श्री गोपाल जी के अधिकार एवंम स्वामित्व की सम्पति है जिसमे मिती चैत्र सुदी पूर्णिमा, संवत 1713 वार बृहस्पतिवार को सर्व श्री श्री 1008 श्री चरणदास जी महाराज(बाबा) ने धुणा की तपस्या की और वन में ब्राह्मणों के साथ रहे। संवत 1731 में बीकानेर महाराजा ने यहाँ आकर कलवानिया (पानी मंत्ररणा) करवाया गया था । मन्दिर गोपालजी मय जय महापुरूष बाबा की संतो की वंशावली निम्नानुसार है – 1. सर्व श्री श्री 1008 श्री चरणदास जी महाराज 2. श्री तीर्थदास जी 3. श्री सेवादास जी 4. श्री सतोक दास जी 5. श्री शीतल दास जी 6. श्री सुरजन दास जी 7. श्री पोकर दास जी 8. श्री महावीर दास जी 9. श्री द्वारका दास जी यह कि मन्दिर श्री गोपालजी मय जय महापुरूष बाबा की सम्पतियां श्री द्वारका दास जी के बाद श्री हीरादास जी साल सम्भाल करते थे और उनकी मृत्यू दिनांक 24.04.2011 को हो चुकी है उनके स्वर्गवास हो जाने के बाद मन्दिर की समस्त चल व अचल सम्पति की देखभाल प्रबन्ध व प्रशासन व नियत्रण करने हेतू ग्रामवासियों ने सर्व सहमती से सभा आयोजित कर उपरोक्त प्रन्यास की स्थापना की है जो सम्पूर्ण समाज के लिये सार्वजनिक जन हितार्थ, आर्थिक सामाजिक सास्कृतिक व शैक्षिणक नैतिक, व धामिक पुणार्थ परोपकारी कार्य पूर्ण करने के लिये प्रतिबध है और मन्दिर में पुजा अर्चना करने के लिए सुशील कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है ।